पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, सिपाही घायल

अयोध्या। पटरंगा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे सिकंदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की फायरिंग में लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजा गया। 

पटरंगा थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि शाातिर लुटेरा पटरंगा के आलियाबाद मार्ग पर है। इसके बाद पुलिस ने सिकंदर को गिरफ्तार करने के लिए आलियाबाद मार्ग पर जाल बिछाया। कुछ ही देर में जब सिकंदर मोटर साइकिल से एक साथी के रास्ते से गुजरा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोली चलायी, जिसमें सिकंदर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया  बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोखा व सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति ने 18 महिलाओं सहित 47 शिक्षकों को दिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’

यह खबर भी पढ़े: राजधानी में कोरोना का कहर जारी, कोरोना से मृतकों की संख्या 303 तक पहुंची



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wheelchair Cricketers Economically weak during Corona sought help from BCCI President Sourav Ganguly News Updates | व्हीलचेयर प्लेयर दिहाड़ी मजदूरी और दूध बेचकर घर चला रहे, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मदद मांगी

Sun Sep 6 , 2020
Hindi News Sports Cricket Wheelchair Cricketers Economically Weak During Corona Sought Help From BCCI President Sourav Ganguly News Updates एक महीने पहले कॉपी लिंक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ समय पहले व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के सीईओ से बात कर मदद का वादा किया था। हालांकि अब तक कुछ […]