न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 03 Nov 2020 11:23 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने डाला वोट
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राबड़ी देवी ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन सब जगह से जीत रहा है। राबड़ी देवी ने कहा कि हमको पूरी रिपोर्ट मिली है, बिहार की जनता पूरी रिपोर्ट दे रही है। हर जगह से महागठबंधन ही जीत रहा है। इसके अलावा राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव और विकास की जरूरत है।
#WATCH | “‘Mahagathbandhan’ is winning everywhere, we have the whole report… people of Bihar are giving us the report,” says RJD leader and former CM Rabri Devi.
Voting for the second phase is underway for 94 seats of the Bihar Assembly. #BiharElections2020 pic.twitter.com/J0Pb48Oz08
— ANI (@ANI) November 3, 2020
इधर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, बिहार के लोगों से अपील है कि सभी लोग वोट करें। परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति से सब अवगत हैं। मौजूदा सरकार से लोग काफी नाराज हैं।