सात साल के बच्चे को गला घोटकर उतारा मौत के घाट, ननिहाल में कुआं पूजन कार्यक्रम में आया था मासूम

हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव में कलियुगी पिता ने अपने ही सात साल के इकलौते बच्चे की हत्या गला घोटकर कर दी। शनिवार को शव पशउ बाड़े में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। आरोपित पिता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

राठ क्षेत्र के गल्हिया गांव निवासी तेज सिंह ने अपनी पुत्री सर्वेश की शादी मवई गांव में सुरेश राजपूत के साथ की थी। इसकी इकलौती संतान हिमांशु (7) थी। सुरेश शराब का लती था। पिछले एक साल पहले सुरेश ने अपनी पत्नी सर्वेश कुमारी को मारपीट कर घर से भगा दिया था। तभी से ये अपने मायके गल्हिया में रह रही है। वहीं इसका इकलौता पुत्र हिमांशु अपने बाबा टेकचन्द्र के साथ मवई गांव में ही रहता था। शुक्रवार की रात गल्हिया  गांव में सर्वेश कुमारी के चचेरे मामा सतीश पुत्र रामपाल लोधी के यहां कुआं पूजन का कार्यक्रम था। जिसमें सुरेश अपने पुत्र हिमांशु को गल्हिया गांव में छोड़कर चला गया था। देर रात नाच गाना के दौरान अचानक हिमांशु लापता हो गया। 

परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह तेज सिंह बच्चे को खोजते पशु बाड़ा पहुंचे तो घासफूस में हिमांशु का शव छिपा देख वह चिल्ला पड़ा। बच्चे का गला दबाये जाने के निशान देख सुरेश राजपूत पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुये घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। ये बच्चा गांव के ही विद्यालय में कक्षा दूसरी में पढ़ता था। मासूम बच्चे की हत्या की खबर पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व सीओ राठ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने आज दोपहर बताया कि मृतक बच्चे की मां और मामा के अलावा कुछ और लोगों ने पिता सुरेश पर गला घोटकर हत्या करने की बात बतायी है। इस घटना में कुछ चश्मदीद भी है जिन्होंने आरोपित को घटनास्थल से आते जाते देखा है। फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता से पूछताछ जारी है। 

कोतवाल केके पाण्डेय ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता व मां से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। इधर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के ननिहाल वालों ने सुरेश राजपूत पर बच्चे का गला घोटकर हत्या करने के आरोप लगाये है। पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक इसने अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है।

यह खबर भी पढ़े: Amazon Fab Phones Fest सेल 22 दिसंबर से होगी शुरू, इन स्मार्टफोन और एसेसरीज की खरीद पर मिलेगी 40% की छूट

यह खबर भी पढ़े: Video: Howitzer तोप की गोलाबारी से थर्राया दुश्मन देश, दुनिया में सिर्फ भारत के पास है ये हथियार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lowest innings total in test cricket india vs australia day night test pink ball test | दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, टीम का अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर

Sat Dec 19 , 2020
Hindi News Sports Lowest Innings Total In Test Cricket India Vs Australia Day Night Test Pink Ball Test Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेड25 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट […]