दैनिक भास्कर
Jun 23, 2020, 04:09 AM IST
भागलपुर. घास काटने बहियार गई एक किशोरी की मौत गेरुआ नदी में डूबने से हो गई। घटना रविवार की है। मृतका की पहचान पक्कीसराय निवासी शंकर मंडल के 16 साल की पुत्री रंजो कुमारी के रूप में की गई है। सोमवार सुबह नदी की ओर गए ग्रामीणों ने उसका शव उपलाते देखा। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। पिता ने बताया कि रविवार देर शाम तक जब बेटी घर नहीं लौटी तो हमने उसकी काफी खोजबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। किशोरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कहलगांव में स्नान के दौरान गंगा में डूबा किशोर, खोज जारी
कहलगांव| गंगा में स्नान के दौरान लालापुर भदेर गांव के दिनेश यादव का 17 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार नदी में डूब गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि सौरव घर से ट्यूशन के बहाने निकला था। जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू की गई। घाट किनारे से सौरभ का कपड़ा, साइकिल, मोबाइल, चप्पल मिला है।