Bihar Election Result 2020, Rjd Warns Workers Against Indulging In Celebratory Firing And Uncivil Behaviour On 10th November – बिहार चुनावः जीत से पहले तेजस्वी की चेतावनी, कहा- 10 तारीख को यह काम बिल्कुल न करें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Sun, 08 Nov 2020 06:37 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

सात नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद विभिन्न चैनलों द्वारा एक्जिट पोल जारी किए जाने के बाद से महागठबंधन नेताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी जीत का जश्न मनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच अब महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को चेतावनी जारी कर दी है।  

आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि- अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। किसी कीमत पर ये स्वीकार्य नहीं।

 


वहीं एक और ट्वीट करते हुए आरजेडी ने कहा है कि सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें। 10 नवंबर को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें।

 

 

सात नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद विभिन्न चैनलों द्वारा एक्जिट पोल जारी किए जाने के बाद से महागठबंधन नेताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी जीत का जश्न मनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच अब महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को चेतावनी जारी कर दी है।  

आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि- अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। किसी कीमत पर ये स्वीकार्य नहीं।

 


वहीं एक और ट्वीट करते हुए आरजेडी ने कहा है कि सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें। 10 नवंबर को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCB raids Bollywood producer Firoz Nadiadwala’s Mumbai house; to summon him for questioning : Bollywood News

Sun Nov 8 , 2020
The Narcotics Control Bureau(NCB) conducted a raid at Bollywood producer Firoz Nadiadwala’s house on Sunday. Reportedly, the officials recovered some amount of drugs from the producer’s residence. The reports further say that Nadiadwala was not present at his house during the raid. On Sunday, the NCB officials questioned Nadiadwala’s wife. […]

You May Like