Train operations on Samastipur-Darbhanga railway block restored, traffic was disrupted due to floods | समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर 29 दिन बाद ट्रेनों का संचालन बहाल, बाढ़ के चलते आवागमन बाधित हुआ था

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Train Operations On Samastipur Darbhanga Railway Block Restored, Traffic Was Disrupted Due To Floods

पटना24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाढ़ के चलते समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गया था।- प्रतीकात्मक फोटो।

  • मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा- पहले अधिसूचित ट्रेनें अब अपने नियमित रूट से होकर चलेंगी

29 दिनाें से बंद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर अभी 20 किमी के स्पीड से ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनाें का संचालन शुक्रवार शाम से ही कर दिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व में अधिसूचित ट्रेनें अब अपने नियमित मार्ग से होकर गुजरेंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त को अमृतसर से चलकर 22 अगस्त को जयनगर पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर- जयनगर स्पेशल अब अपने नियमित मार्ग से चलकर जयनगर तक जाएगी। इसी तरह 20 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर 22 अगस्त को दरभंगा पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल अब अपने नियमित मार्ग से चलकर दरभंगा तक जाएगी।

निर्धारित मार्ग से होकर चलेंगी ट्रेनें

इसके साथ 20 अगस्त को दरभंगा से चलकर जाने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर- अमृतसर स्पेशल भी अपने निर्धारित मार्ग से होकर चलेगी।

सबसे पहली निकाली गई मालगाडी

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने के पहले एक मालगाडी का परिचालन किया गया। मालगाडी सुरक्षित लहरेरियासराय तक पहुंची। इसके बाद शुक्रवार शाम से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

24 जुलाई से बंद था ट्रेनों का परिचालन

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 24 जुलाई से बंद था। जानकारी के अनुसार हायाघाट – थलवारा स्टेशन के मध्य पुल संख्या 16 (किमी0 22/6-9) के गार्डर तक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण 24 जुलाई से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gal Gadot Is Wearing ‘Priceless’ Bling In Death On The Nile

Sat Aug 22 , 2020
Gal Gadot’s stunning heiress character is wearing an actual 128-carat Tiffany diamond, which was borrowed from the jeweler for the movie. Not only is the necklace a “priceless” piece, reportedly worth over $30 million, it’s also the same diamond Audrey Hepburn wore in 1961’s Breakfast at Tiffany’s. The production was […]

You May Like