तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

कोलकाता। बर्दवान जिले के अंडाल के खास कजरा इलाके में कोयला माफिया का ताडंव चला है। हत्यारों ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धर्मबीर नोनिया (41) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह अपने दो साथियों के साथ बस स्टैंड पर खड़े थे। 

अचानक, कई युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। धर्मबीर और उसके दो साथी जमीन पर गिर गए। तीनों की चीख-पुकार और चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां, डॉक्टरों ने धर्मबीर को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो लोगों का वहां इलाज चल रहा है।

मृतक धर्मबीर के परिजनों ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कई दिनों से उन्हें धमकी दी जा रही थी। उन्हें बाहर जाने से मना किया, अगर नहीं जाते थे, तो यह घटना नहीं घटती। वह यह नहीं जानते हैं कि किसने गोली मारी आसनसोल जिला परिषद के तृणमूल कांग्रेस सदस्य विष्णु देव नूनिया ने कहा कि उन्होंने रात में खाया और सो गए। अचानक उसने गोलियों की आवाज सुनी। 

उन्होंने कहा कि चारों ओर बहुत शोर था। हम सभी घटनास्थल पर पहुंचे. मैंने जाकर देखा कि हमारे कार्यकर्ता धर्मबीर को गोली लगी है। हमलावर तृणमूल के समर्थक भी हैं। स्थानीय भाजपा नेता आशीष चटर्जी ने कहा कि घटना कोयले को लेकर दो तृणमूल समूहों के बीच लड़ाई में हुई। 

यह खबर भी पढ़े: गुजरात : दीवाली पर सरकार अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को देगी दस हजार का एडवांस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lakshmi Vilas Bank for deal with Clix without compromising on its core interest

Fri Nov 13 , 2020
Sources close to the development told FE that two rounds of negotiations with Clix have been completed. Cash-starved Lakshmi Vilas Bank (LVB) said it wants to reach an early conclusion to the merger deal with Clix Group without compromising on its core interest. This comes in the wake of reports […]