गाजियाबाद / कमरे में संदिग्ध हालत में मिले पति-पत्नी के शव, आत्महत्या की आशंका

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना इलाके के सिकरोड गांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक पति-पत्नी की रहस्यमय हालात में घर पर दोनों के शव कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो युवक की मां रात में घर पर दूसरे कमरे में मौजूद थी। शुरुआती दौर की जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है।

क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि सिकरोड निवासी पप्पू मज़दूरी करता था और शराब पीने का आदी था। मंगलवार रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी रेनू से विवाद हुआ। इसके बाद दोनों कमरे में सो गए। पप्पू की मां ने बताया कि बुधवार सुबह काफ़ी देर तक जब दोनों नहीं उठे तो उनकी माँ ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ख़बर मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां बेड पर पप्पू व रेनू दोनों मृत पड़े थे। उन्होंने बताया कि दोनों की शादी को करीब 17 वर्ष हो गए हैं और इनके तीन बच्चे (एक लड़का, दो लड़कियां) हैं।

सभी बच्चे अपनी बुआ के यहां गए हुए थे। घर में केवल वृद्ध मां है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है। पप्पू की मां भी रात को घर पर ही दूसरे कमरे में थी। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चल है कि पप्पू शराब का आदि था जो, शराब पीने के बाद नशे में लड़ाई किया करता था। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। इसके अलावा मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

यह खबर भी पढ़े: संजय दत्त दुबई में परिवार के साथ मनाएंगे दिवाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australian men's team to wear new indigenous jersey in T-20 series against India | नई जर्सी पहनकर उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, 152 साल पहले की टीम को सम्मान देंगे

Wed Nov 11 , 2020
Hindi News Sports Australian Men’s Team To Wear New Indigenous Jersey In T 20 Series Against India कैनबरा25 मिनट पहले कॉपी लिंक मिशेल स्टार्क नई स्वदेशी जर्सी के साथ। इस जर्सी को दो महिलाओं ने डिजाइन किया गया है। भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खास तौर […]