बलिया। पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने एक पखवाड़े पहले सहतवार के सुराहियां मोड़ के पास कृष्ण कुमार की हत्या में शामिल दो बदमाशों को हल्की मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का यह भी दावा है कि गिरफ्तार इनामी बदमाशों ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए दो लाख बीस हजार रुपए तय किया था।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि 14 अगस्त को सहतवार क्षेत्र के सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास कृष्ण कुमार वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके फरार अभियुक्तों में से अभिषेक यादव उर्फ खुद्दी पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी मसूदपुर अनुवार थाना सैदपुर गाजीपुर पर 50 हजार व सतीश यादव उर्फ लालू पुत्र लालजी यादव निवासी पाखीपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पर 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस सम्बन्ध में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सहतवार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि शनिवार को संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बिनहा मोड़ तिराहे के पास पहुंच कर 64 बन्धा की तरफ से एक मोटरसाइकिल से आते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक व उसके दो अन्य साथी सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल गिराकर भागने का प्रयास करने लगे। साथ ही पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने किसी तरह मौके से दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि व्यक्ति अन्धेरा व धान की खड़ी फसल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम सतीश यादव उर्फ लालू पुत्र लालजी यादव निवासी पाखीपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर बताया। तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अवैध तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वहीं पकड़े गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक यादव उर्फ खुद्दी पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी मसूदपुर अनुवार थाना सैदपुर गाजीपुर बताया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस व एक फायर किया हुआ खोखा कारतूस बोर बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने 14 अगस्त को सहतवार क्षेत्र के सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास कृष्ण कुमार वर्मा की गोली मारकर हुई हत्या में शामिल होना स्वीकार किया। एसपी के अनुसार दोनों ने कहा कि हम लोगों को घटना को अंजाम देने के लिए दो लाख बीस हजार रुपये की रकम बेचू राम ने देने की बात कही थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसी पैसे को लेने के लिए ये दोनों राधेश्याम के घर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल पाल पुत्र शिवशंकर पाल निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मंटू राम, एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह आदि थे।
यह खबर भी पढ़े: …जब मोदी ने किया सेना के जांबाज सोफी और विडा का जिक्र
यह खबर भी पढ़े: उप्र में सक्रिय मामलों की संख्या 54,666 पहुंची, अब तक 1.67 लाख लोग हुए स्वस्थ