नाबालिग नौकरानी से घर में घुसकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। यहां एक नाबालिग नौकरानी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया। जैसे ही मकान मालिक मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने छत पर छिपने का प्रयास किया। उसे मौके पर ही दबोच लिया गया और पुलिस को सौंप दिया। मकान मालिक की शिकायत पर सेक्टर-56 पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। 

जानकारी के अनुसार सेक्टर-59 स्थित कोठी में पश्चिम बंगाल निवासी 16 वर्षीय किशोरी नौकरानी का काम करती है। वह कोठी में ही रहती है। बृहस्पतिवार को कोठी के सामने निमाणज़धीन मकान में काम करने वाला मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी मजदूर आकाश (20) कोठी में घुस गया। 

जहां आरोपी ने छत पर किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कमज़् किया। किसी को बताने पर पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी जिससे वह डर गई। इसी दौरान मकान मालिक आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह खबर भी पढ़े: जयपुर: विश्व हिन्दू परिषद ने पांच दर्जन मंदिरों की रज एकत्रित की, श्रीराम मंदिर की नींव में स्थापित करने के लिए अयोध्या भेजी जाएगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SAI concluded its inquiry into the alleged quarantine breach by boxers, including Tokyo Olympic-bound Vikas Krishan and Satish Kumar, and decided to allow them to resume training at the NIS | स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके विकास कृष्ण और सतीश को क्लीन चिट दी, अब नेशनल कैम्प में ट्रेनिंग कर सकेंगे

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Sports SAI Concluded Its Inquiry Into The Alleged Quarantine Breach By Boxers, Including Tokyo Olympic bound Vikas Krishan And Satish Kumar, And Decided To Allow Them To Resume Training At The NIS 14 मिनट पहले कॉपी लिंक विकास कृष्ण (दाएं) 69 किलो और सतीश (बाएं) 91 किलो वेट […]