बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत टीम पर हमला, कर्मचारियों की पिटाई

मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में शुक्रवार को बिजली चोरी पकड़ने गयी पावर कारपोरेशन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। एसडीओ समेत कर्मचारियों की पिटाई की गई। टीम के लोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। इस मामले में जान बचाकर भागे विद्युत अधिकारियों ने ग्राम प्रधान के भाई सहित कई के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। 

अलीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह काजीपुर बिजलीघर पर तैनात एसडीओ महावीर सिंह विद्युत विभाग की टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने गए थे। महावीर सिंह का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा कुछ घरों में बिजली चोरी पकडे जाने के बाद ग्रामीणों ने विद्युत टीम को घेर लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान के भाई गुलफाम, बहनोई इरफान और उनके साथी शादाब समेत कई लोगों ने खंभे पर चढ़े लाइनमैन राजकुमार को नीचे उतारकर जमकर पीटा। विरोध करने पर एसडीओ महावीर सिंह के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी कागजात फाड़ डाले। 

आरोपितों ने अवर अभियंता दिलीप कुमार और मुकेश कुमार के साथ भी हाथापाई की। इस टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मौके से भागे विद्युत कर्मचारी खरखौदा थाने पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपितअपने घरों से फरार हो चुके थे। विद्युत विभाग के एसडीओ महावीर सिंह ने ग्राम प्रधान के भाई सहित कई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात अविनाश पांडेय का कहना है कि आरोपितों की तलाश में दबिश डाली जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: हेमा मालिनी ऐसी बनी बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की रियल लाइफ ड्रीमगर्ल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dinesh Karthik has left the captaincy to focus on spoken-batting; Eoin Morgan to be the new captain of Kolkata Knight Riders | दिनेश कार्तिक बोले-बैटिंग पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी है; इयोन मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान होंगे

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Dinesh Karthik Has Left The Captaincy To Focus On Spoken batting; Eoin Morgan To Be The New Captain Of Kolkata Knight Riders 36 मिनट पहले कॉपी लिंक इयोन मोर्गन केकेआर के नए कप्तान होंगे। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लेंड ने 2019 में वनडे वर्ल्डकप […]