बागपत। जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव से पांच दिन से लापता युवक का शव रविवार को गन्ने के खेत मे हाथ पांव बंध हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।
ढिकौली निवासी राजेन्द्र ढाका का बेटा 29 वर्षीय सुशील ढाका 25 अगस्त को घर से दुकान पर जाने को कहकर गया था लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचा। जब शाम तक वह वापस नहीं लौटा परिजनों ने दुकान समेत कई स्थानों पर उसे तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने भी युवक को कापफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
रविवार को गांव का ही युवक पप्पू अपने खेत पर पहुंचा तो वहां उसे एक युवक का हाथ-पैर बंध हुआ शव पड़ा मिला, जिसे जंगली जानवरों ने नोच रखा था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ मंगल सिंह रावत, थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मृतक की पहचान पांच दिन पूर्व लापता हुए ढिकौली के सुशील के रूप में हुई। युवक की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चमन प्रकाश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की ज रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: नौसेना के कोच्चि बेस में प्लास्टिक अपशिष्ट निपटान सुविधा का उद्घाटन
यह खबर भी पढ़े: विजयवर्गीय ने कहा, विस चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बंगाल में होगा वास्तविक विकास