- Hindi News
- Sports
- UEFA 2020 Nations League Stunning Spain Hit Germany For Six As Giroud Stars In France’s Win
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पेरिसएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मैनचेस्टर सिटी स्टार फेरन टॉरेस ने मैच के 33वें, 55वें और 71वें मिनट में गोल कर स्पेन को शानदार जीत दिलाई।
नेशंस लीग में मंगलवार को फेरन टॉरेस की शानदार हैट्रिक की बदौलत स्पेन ने जर्मनी को 6-0 से हरा दिया। पिछले 89 साल में जर्मनी की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1931 में उसे ऑस्ट्रिया के खिलाफ 6-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ स्पेन ने UEFA नेशंस लीग के सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर, फ्रांस ने स्वीडन को 4-2 से हराकर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया।
जर्मनी पर शुरू से हावी रहा स्पेन
मैच में शुरू से ही स्पेन हावी रहा। एलवारो मोराटा ने 17वें मिनट में गोल कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 33वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी स्टार टॉरेस ने लीछ को 2-0 कर दिया। पहले हाफ के पूरा होने से पहले रोड्री ने स्पेन 3-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद टॉरेस ने 55वें और 71वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 5-0 से आगे कर दिया। इसके बाद ओयरजबल ने 89वें मिनट में गोल कर टीम को 6-0 से शानदार जीत दिलाई।
जर्मनी के कोच बोले- यह हमारे लिए काला दिन
जर्मनी की इस हार ने टीम के कोच जोआकिम लो पर कई सवाल खड़े किए हैं। हार के बाद जोआकिम ने कहा कि यह हमारे लिए काले दिन की तरह है। वहीं, स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने कहा कि यह हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में एक हैं। स्पेनिश नेशनल टीम ने इस मैच में कम्पलीट परफॉर्मेंस करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।
फ्रांस ने स्वीडन को हराया
वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस ने ग्रुप-3 के लीग-ए में अपने अभियान को जीत के साथ समाप्त किया। विक्टर क्लासेन ने मैच के चौथे ही मिनट में गोल कर स्वीडन को बढ़त दिला दी, लेकिन यह लीड ज्यादा देर टिक नहीं पाई और ओलिवर और बेंजामिन पावर्ड ने 16वें और 36वें मिनट में गोल कर फ्रांस को 2-1 से आगे कर दिया।
इसके बाद 59वें मिनट में गिराउंड ने एक और गोल कर फ्रांस को 3-1 से आगे कर दिया। स्वीडन के रॉबिन क्वाइसन ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर लीड को कम करने की कोशिश की। वहीं, किंग्सले कोमन ने मैच एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर अपनी टीम को 4-2 की रोमांचक जीत दिलाई।