संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रायबरेली। रात में घर से निकले अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अधिवक्ता के दोस्तों के खिलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर निवासी राजीव शंकर मिश्रा पेशे से अधिवक्ता थे। मंगलवार की रात वह रहस्यमय परिस्थितियों में घर के सामने मरणासन्न अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मृतक के ही दो दोस्तों सौरभ निगम व शोभित श्रीवास्तव पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

पुलिस को दी  तहरीर में परिजनों ने आशंका जताई की  दोस्तों ने राजीव को नशा देकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक नशा करता था और मंगलवार को भी दोस्तों के साथ नशा करने के लिए घर से निकला था। कोतवाल अतुल सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: Business: घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, BSE का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार

यह खबर भी पढ़े: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की 10 दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wriddhiman Saha, Ishant Sharma Net Practice Ahead India vs Australia Test Series | रिद्धिमान ने सिडनी में शुरु की ट्रेनिंग; एनसीए में द्रविड़ और सुनील जोशी के सामने इंशांत शर्मा ने की गेंदबाजी

Wed Nov 18 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक घंटा पहले कॉपी लिंक इशांत शर्मा बेंगलुरु स्थित एनसीए में चोट से उबर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत के साथ टीम में शामिल किए गए सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा […]