रायबरेली। रात में घर से निकले अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अधिवक्ता के दोस्तों के खिलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर निवासी राजीव शंकर मिश्रा पेशे से अधिवक्ता थे। मंगलवार की रात वह रहस्यमय परिस्थितियों में घर के सामने मरणासन्न अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मृतक के ही दो दोस्तों सौरभ निगम व शोभित श्रीवास्तव पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी तहरीर में परिजनों ने आशंका जताई की दोस्तों ने राजीव को नशा देकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक नशा करता था और मंगलवार को भी दोस्तों के साथ नशा करने के लिए घर से निकला था। कोतवाल अतुल सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: Business: घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, BSE का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार
यह खबर भी पढ़े: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की 10 दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई