नगांव। नगांव जिला के मरीकलंग पुलिस चौकी के सामने मास्क पहने जाने को कहे जाने पर रविवार को पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस चौकी के सामने मास्क न पहने लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाया जा रहा था। इसी दौरान रतन मुख्तियार नामक कंस्टेबल के साथ कुछ युवक ने मारपीट की।
घटना के संबंध में नगांव सदर थाने में कांस्टेबल द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अजीत सिंह नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। जो मरीकलंग का रहने वाला है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: कैलाश पर्वत श्रृंखला अब भारत के कब्जे में
यह खबर भी पढ़े: रायबरेली: अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी के प्रेमी पर किया धारदार हथियार से हमला, मौत