शाहजहांपुर में दो अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद

शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने दो अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किये है। 

प्रभारी निरीक्षक हरिपाल सिंह बालियान ने रविवार को बताया कि कटरा कोतवाली पर तैनात उपनिरिक्षक सन्तोष कुमार शनिवार रात अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गस्त पर थे। दौरान पुलिस टीम ने परशुरामपुर से पलिया जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास से दो वाहन चोरों  को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वाहन चोर कटरा थाना क्षेत्र के गांव पोसिल निवासी नन्हे उर्फ चरन सिह तथा अनमोल उर्फ प्रशान्त है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस को चोरी की तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है। उन्होंने बताया की चोरों ने पूछताछ में दिल्ली, गाजियाबाद, बरेली से दो पहिया वाहन चोरी करने तथा उनकी नम्बर प्लेट बदलकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री करने की बात बताई है। इसके अलावा चोरों ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए है जो पोसिल तथा बरेली के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर दोनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है और उनके फरार साथियों की तलाश में जुट गई है। 

यह खबर भी पढ़े: अलग धर्म या जाति में शादी करने वालों को मिलेंगे 50 हजार, बवाल के बाद सरकार का बयान- जल्द करेंगे बदलाव

यह खबर भी पढ़े: द कपिल शर्मा शो में आदित्य नारायण का बड़ा खुलासा, अलका याग्निक से फ्लर्ट करने पर पिता से पड़ी थी डांट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ROHIT SHARMA EXCLUSIVE INTERVIEW INDIA TOUR OF AUSTRALIA ROHIT SAID I AM READY TO BAT AT ANY POSITION DURING TEST SERIES | कहा- कोहली के हटने के बाद रणनीति पर मुझे सोचने की जरूरत नहीं, कहीं भी बल्लेबाजी कर लूंगा

Sun Nov 22 , 2020
Hindi News Sports ROHIT SHARMA EXCLUSIVE INTERVIEW INDIA TOUR OF AUSTRALIA ROHIT SAID I AM READY TO BAT AT ANY POSITION DURING TEST SERIES Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप बेंगलुरु36 मिनट पहले कॉपी लिंक रोहित शर्मा ने कहा है कि वे […]