नई दिल्ली। एमपी के ग्वालियर में आज सवेरे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के कट्टा लोड करते एवं चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, उसमें लिखा आ रहा है कि ‘हम बंदूक के ट्रिगर पर नहीं, खुद के जिगर पर जीते हैं’।
अब ग्वालियर पुलिस वीडियो का मालुम लगाने में लग गई है। ये कहां का है तथा किसने अपलोड किया है। अभी इसके संबंध में कोई सूचना मालूम नहीं है।
बता दें कि इंटरनेट पर आज सवेरे बेख़ौफ़ युवकों का वीडियो चर्चा बन गया। वीडियो में 2 लड़के नजर आ रहे हैं। एक कट्टा हाथ में लेकर लोड करता फिर फायर करता हुआ नजर आ रहा है।
इसके बाद हाथ में 4 कारतूस दिखा रहे हैं। इसके साथ ही, बैक ग्राउंड में गाना भी बज रहा है। यह वीडियो सवेरे से कई वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रहा है। वीडियो की छानबीन में साइबर सेल की टीम लग गई है।
मालूम किया जा रहा है, सर्वप्रथम वीडियो कहां से अपलोड हुआ है। तत्पश्चात मालूम चलेगा कि यह ग्वालियर का है भी या फिर नहीं। पुलिस अधिकारियों की माने तो, ऐसा भी हो सकता है कि यह वीडियो पुराना हो। किन्तु अभी जांच जारी है।
यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र: मां की मौत के बाद दाह संस्कार को लेकर दो भाइयों में कहासुनी, एक बेटे ने ईसाई रिवाज से दफनाया, दूसरे ने दी चिता