हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक लड़की का अश्लील फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति को मंगलवार को कुआं खेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने आरोपित के खिलाफ तहरीर मिली थी। तहरीर में कहा गया था कि यूपी के बुलंदशहर के एक युवक ने उसकी नाबालिग बेटी और परिजनों की फोटो एडिट कर उसे अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सलमान निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) बताया। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि सलमान ने नाबालिग लड़की और उसके परिजनों की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और फिर उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया।
यह खबर भी पढ़े: हरदोई का लाल फ्रांस से उड़ाकर ला रहा राफेल, बड़े भाई अनुराग त्रिपाठी ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान कैबिनेट की सिफारिश, राज्यपाल 31 जुलाई को ही बुलाएं विधानसभा सत्र