शराब के नशे में महिला ने लगाई आग, सिलेंडर फटने से चपेट में आई पांच झुग्गियां

भोपाल। शराब के नशे में एक महिला ने मंगलवार रात अपनी ही झुग्गी में आग लगा दी। झुग्गी में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग आस की झुग्गियों तक फैल गई, जिससे तीन बाइक खाक हो गई। चार फायर स्टेशनों से पहुंची गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांचों झुग्गियां पूरी तरह जल चुकी थीं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात छोला मंदिर थाना क्षेत्र की सुंदरनगर झुग्गी बस्ती में पांच से अधिक झुग्गियों में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर छोला मंदिर, गांधीनगर, कबाड़ खाने और पुल बोगदा से फायर की गाड़ियां बुलाई गई। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रात 2 बजे तक टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि यहां रहने वाली एक महिला ने शराब के नशे में खुद की झुग्गी में आग लगा दी थी।

 इससे अंदर रखा सिलेंडर फट गया था। इससे आग आसपास की झुग्गियों में भी फैल गई। महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। वहीं, छोला मंदिर पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि यहीं रहने वाली एक महिला ने शराब पीने के बाद झुग्गी में आग लगा दी थी। वह अब फरार है। उसकी तलाश की जा रही हैं। उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा क्यों किया?

यह खबर भी पढ़े: विजय दिवस पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने जवानों की शहादत को किया सलाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Team India Playing 11 for Australia Adelaide 1st Test; Virat Kohli Mayanat Agarwal | मयंक और पृथ्वी ओपनर होंगे, साहा को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी; उमेश तीसरे पेसर होंगे

Wed Dec 16 , 2020
Hindi News Sports Team India Playing 11 For Australia Adelaide 1st Test; Virat Kohli Mayanat Agarwal Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेड21 मिनट पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब विराट ही टीम के कप्तान […]