जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर गुजरात में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोलिया मकाभाई उर्फ मुकेश (35) रानीवाड़ा थाना डाटा जिला भावनगर, गुजरात का रहने वाला है, जोकि इलाके में काम करता है। 9 दिसंबर को पड़ौस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर गुजरात ले गया, वहां दस दिन बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़े: अमित शाह के रोड शो में उमड़ा लोगों का जनसैलाब, कहा- बंगाल के लोग ममता से चाहते हैं मुक्ति