ग्रामीण महिला से एकांतवास केन्‍द्र में CRPF जवान ने किया दुष्कर्म, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

सुकमा। जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुब्बाटोटा में सीआरपीएफ जवान द्वारा 1 ग्रामीण महिला से दुष्कर्म व दो अन्‍य से छेडख़ानी के मामले में सर्व आदिवासी समाज द्वारा दोरनापाल थाने में सम्बन्धित जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम महिला डीएसपी के नेतृत्व में सुकमा से दोरनापाल थाने पहुंची ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल थाने में युवती व परिजनों का बयान लिया गया तथा युवती का मेडिकल टेस्ट के बाद उक्त जवान को गिरफ्तार कर घटनास्थल का रिक्रिएशन किया गया  जिसके बाद रिमांड पर भेजा गया है। जिले के दोरनापाल थानांतर्गत दुब्बाटोटा में ग्रामीणों द्वारा लगाए गया आरोप के अनुसार बीते सोमवार सीआरपीएफ कैम्प से 200 मीटर की दूरी पर उसी कैम्प में पदस्थ पिछले 18 दिन से सीआरपीएफ गाइडलाइंस के अनुसार एकांतवास केन्‍द्र में रह रहे जवान के द्वारा गाय चरा रही 16 वर्षीय युवतियों से छेडख़ानी के साथ व 21 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया गया।  जिसकी एफआईआर बुधवार को दोरनापाल थाना में कराई गई। जांच के बाद पुलिस का कहना है उक्त आरोपी जवान को ड्यूटीसे पहले 22 दिन के लिए एकांतवास केन्‍द्र में रखा गया था, क्वॉरंनटाइन के 18 दिन वह काट चुका था।

इस मामले पर एसडीओपी दोरनापाल अखिलेश कौशिक ने बताया कि बुधवार को एक महिला से हमें लिखित शिकायत मिली थी कि उसके साथ किसी व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना की गई है। जिस पर हमने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड के लिए सुकमा भेज दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: पूर्व CM कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का किया स्वागत

यह खबर भी पढ़े: UP: एक दिन में अभी तक के सर्वाधिक 1.15 लाख कोरोना नमूनों की जांच, नया रिकार्ड किया कायम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virender Sehwag, former hockey midfielder Sardar Singh, Deepa Malik are among the names that make up the selection committee for the National Sports Awards this year | सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह समेत 12 मेंबर सिलेक्शन पैनल में शामिल, खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड समेत 7 पुरस्कार दिए जाएंगे

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Sports Virender Sehwag, Former Hockey Midfielder Sardar Singh, Deepa Malik Are Among The Names That Make Up The Selection Committee For The National Sports Awards This Year 43 मिनट पहले कॉपी लिंक पिछले साल पैरा एथलीट दीपा मलिक के अलावा रेसलर बजरंग पूनिया को खेल रत्न दिया गया […]