अलवर। एनईबी थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर के केमाला गांव के रोड पर बने एक बाग में युवक का शव मिला। युवक का सिर धड़ से अलग पास ही पड़ा मिला। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, शिवाजी पार्क थाना अधिकारी, सदर थाना अधिकारी सहित एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त नई बस्ती मुल्तान नगर निवासी फिरोज खान के रूप में हुई है जो कि 7 दिसंबर से घर से लापता था। जिसकी एनईबी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस का कहना है कि किसी धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: .. तो इसलिए बाहुबली की शिवगामी देवी ने छोड़ा था बॉलीवुड, राज जानकर आप भी हो जाएंगे Shocked
यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड में इन सुपरहिट गानों को एक ही बार में बिना किसी कट के कर लिया गया था शूट, आज भी मशहूर हैं ये 6 सॉन्ग