मुरैना में पकड़ा करीब पौने दो करोड़ का गांजा, आठ तस्कर गिरफ्तार

मुरैना। जिले की पोरसा थाना पुलिस ने बीती रात गांजा जब्ती की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर अटेर-अंबाह बायपास पर मंसूपुरा के पास से एक कंटेनर से भरा 845 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आठ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से रायफल, कारतूस और दो बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गांजे का एक कंटेनर आने वाला है। एसपी ने पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर जौरा से लेकर पोरसा तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त करते हुए घेराबंदी की। इसी दौरान पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अटेर-अंबाह बायपास पर मंसूपुरा के पास कंटेनर क्रमांक एमपी 06 सी 0963 को रोककर जांच की गई, तो उसमें 845 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कंटेनर समेत उक्त गांजा जब्त कर लिया है।

एसपी ने बताया कि कंटेनर के साथ आगे-पीछे तीन बाइकों से छह तस्कर भी चल रहे थे। पुलिस ने इनमें से दो बाइकों पर बैठे चार तस्करों और कंटेनर में सवार चार लोगों को पकड़ा, जबकि एक बाइक पर सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने के कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपितों में पांच पोरसा के, दो शिवपुरी के कोलारस और एक यूपी के इटावा का रहने वाला है। बताया गया है कि पोरसा का एक युवक इस तस्करी का मास्टर माइंड है और उसी के नाम पर पकड़ा गया कंटेनर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। 

एसपी सुजानिया ने बताया कि यह तस्कर लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके से यह गांजा लाते थे और उत्तर प्रदेश के आगरा में सप्लाई करते थे। इसमें से कुछ गांजा मुरैना में भी सप्लाई होता था। आठ आरोपित पकड़े गए हैं, दो भागने में सफल हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यह खबर भी पढ़े: सुरजेवाला का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- देश का पेट भरने वाले किसान अनशन पर और कितने अच्छे दिन लाएंगे?

यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड के इन 5 सितारों को नहीं मिला अपना पहला प्यार, नंबर 3 ने तो आज तक नहीं की शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Barcelona won by Messi goal; Lyon defeated PSG, injured Neymar was taken off by stretcher | मेसी के गोल से बार्सिलोना जीता; PSG के नेमार को स्ट्रेचर पर भेजने वाले लियोन के टिएगो को मिला रेड कार्ड

Mon Dec 14 , 2020
Hindi News Sports Barcelona Won By Messi Goal; Lyon Defeated PSG, Injured Neymar Was Taken Off By Stretcher Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली22 मिनट पहले कॉपी लिंक मेसी ने फ्रेंकी डी जोंग के पास पर 76वें मिनट में शानदार […]