11 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर झोपड़ी में ले जाकर किया बलात्कार, सहेलियों के साथ खेत में तोडऩे गई थी चने की साग

दमोह। जिले के हटा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार शाम को अपनी सहेलियों के साथ खेत में चने की साग तोडऩे के लिए गई थी। इसी दौरान रिश्तेदारी में आया एक युवक उसे बहला-फुसलाकर झोपड़ी में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की।

हटा थाना प्रभारी दीपक खत्री ने बताया कि सोमवार शाम को नाबालिग जब खेत में गई थी, उसी दौरान रिश्तेदारी में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त ने घर आकर परिजनों को आप बीती सुनाई। इसके बाद देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, आरोपित के खिलाफ दुराचार, एससी एसटी एक्ट, पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घटना क्रम को विवेचना में लिया है। 

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी लगने के बाद एसडीओपी प्रिया सिंधी ने भी थाने पहुंचकर जानकारी ली और अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की विवेचना जारी है। आरोपित की तलाश की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: जीजा ने किया साली का रेप: बीवी से मन नहीं भरा तो साली को बनाया अपनी हवस का शिकार, बहन से मिलने आई थी घर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Selectors should be given longer tenure like Australia | सेलेक्टर्स को ऑस्ट्रेलिया की तरह लंबा कार्यकाल दिया जाए

Wed Dec 16 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई27 मिनट पहले कॉपी लिंक भारतीय क्रिकेट में क्रिकेट ऑफ डायरेक्टर के ना होने की वजह से सेलेक्टर्स पर प्रदर्शन देखने की जिम्मेदारी होती है। सेलेक्टर्स हमेशा क्रिकेट की राजनीति से जुड़ा रहा। बड़े खिलाड़ियों के […]