कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कसबे के एक तालाब में बुधवार को एक युवती अधजली हालत में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के स्वरुपरानी अस्पताल रेफर कर दिया है।
सिराथू कसबे में रहने वाली एक युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस के युवक अक्षय सोनकर से चल रहा था। युवती के घरवालों का आरोप है कि आरोपित युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया। युवती आरोपित के बच्चे की मां बनाने वाली थी। जिस बच्चे को आरोपित युवक ने दवा खिलाकर नस्ट करा दिया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपित युवक अक्षय से उससे शादी करने से मना कर दिया। इस बात से नाराज पीड़ित ने खुद को आग के हवाले कर लिया। आग में घिरी पीड़िता ने जान देने के लिए पास तालाब में कूद गई। स्थानीय लोगों ने शोर गुल सुनकर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पीड़ित पक्ष से आरोपित युवक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है। फिलहाल आरोपित युवक को हिरासत में नहीं लिया जा सका है।
यह खबर भी पढ़े: कृषि सुधार के नए कानूनों के बहुत अच्छे परिणाम आने वाले हैं, देश के किसानों का समर्थन