चाचा ही निकाला मासूम बच्ची का हत्यारा

जयपुर।  विश्वaकर्मा थाना इलाके में मंगलवार को घर से लापता हुई सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास कर उसकी गला दबाकर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बच्ची के चाचा को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपित चाचा ने शराब के नशे में अपनी ही सात साल की मासूम भतीजी की हत्या की थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके के अखेपुरा में रहने वाली सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास और फिर उसका गला दबा कर हत्या करने के मामले में आरोपित चाचा बिहारी (22) गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सहायक आयुक्त (चौमूं ) राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपित बिहारी शराब के नशे में था। जब सात वर्षीय मासूम बच्ची दादी के पास खेल रही थी। इस दौरान आरोपित चाचा बिहारी ने उसे चीज देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। जहां उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जब बच्ची जोर जोर से शोर मचाने लगी तो पकडे जाने के डर उसका गला घोंटकर हत्या कर  शव को लोहे के एक ड्रम के नीचे छिपा दिया। इसके रात होने का इन्तजार करते हुए सुनसान जगह शव का फैकने की तैयारी कर रहा था। 

जिससे किसी को उस पर शक न हो। लेकिन काफी देर तक बच्ची नहीं मिलने पर हडकंप मच गया और पुलिस को सूचना कर चारो तरफ बच्ची की तलाश की जाने लगी। इस पर पुलिस जाब्‍‍‍ता लापता बच्ची की तलाश करते हुए आरोपित चाचा बिहारी के घर पहुंच कर तलाशी ली गई तो बच्ची का शव बरामद हो गया। बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके चाचा को मंगलवार रात ही हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास कर उसकी गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने बच्ची के शव का कांवटिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

यह खबर भी पढ़े: गहलोत सरकार ने सब्सिडी बंद कर किसानों के हितों पर किया कुठाराघात- डॉ. पूनियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजधानी में सरेआम हथियार के बल पर 22 साल की लड़की को उठा ले गए बदमास, कुछ दिन पहले पड़ोसी से हुआ था झगड़ा

Thu Dec 24 , 2020
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फुलवारी शरीफ में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे 20 के संख्या में कार सवार बदमाशों ने 22 साल की युवती को नोहसा में अपार्टमेंट के पीछे वाले एक घर में घुसकर हथियार के बल पर अपहरण कर […]