15.87 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार

मुंबई। पालघर जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 15.87 लाख रुपये मूल्य के भारत में निर्मित विदेशी शराब जव्हार-सिलवासा मार्ग पर बरामद किया है। 

आबकारी अधीक्षक विजय बुकान ने बताया कि शराब बृहस्पतिवार को तडक़े करीब साढ़े तीन बजे एक पिकअप से बरामद की गई। इस घटना में वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठा फरार होने में कामयाब रहा। बुकान ने बताया कि भारत में निर्मित विदेशी शराब की 114 पेटियां जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह शराब दादरा नगर हवेली बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। 

उल्लेखनीय है, कि केंद्र शासित प्रदेश दमन से भारी मात्रा में महाराष्ट्र में शराब की तस्करी की जाती है। आबकारी विभाग की टीम यहां नियमित कार्रवाई करती है। 

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 1 महीना पूरा, सरकार से बातचीत के फैसले पर आज फिर होगी किसानों की बैठक

यह खबर भी पढ़े: 1 जनवरी से देशभर में लागू हुआ ये नया नियम, जानिए आपके लिए केसा रहेगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभ्रक खदान में करोड़ों का अवैध उत्खनन जारी, छापेमारी में 50 लाख से अधिक के वाहन जब्त

Sat Dec 26 , 2020
नवादा। जिले रजौली थाना क्षेत्र के सवैयटाड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक खदान पर अवैध खनन को रोकने के लिए शुक्रवार की शाम डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार,थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और एसटीएफ के जवानों के साथ गठित टीम ने 2 जेसीबी सहित 50 […]