मुंबई। पालघर जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 15.87 लाख रुपये मूल्य के भारत में निर्मित विदेशी शराब जव्हार-सिलवासा मार्ग पर बरामद किया है।
आबकारी अधीक्षक विजय बुकान ने बताया कि शराब बृहस्पतिवार को तडक़े करीब साढ़े तीन बजे एक पिकअप से बरामद की गई। इस घटना में वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठा फरार होने में कामयाब रहा। बुकान ने बताया कि भारत में निर्मित विदेशी शराब की 114 पेटियां जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह शराब दादरा नगर हवेली बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।
उल्लेखनीय है, कि केंद्र शासित प्रदेश दमन से भारी मात्रा में महाराष्ट्र में शराब की तस्करी की जाती है। आबकारी विभाग की टीम यहां नियमित कार्रवाई करती है।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 1 महीना पूरा, सरकार से बातचीत के फैसले पर आज फिर होगी किसानों की बैठक
यह खबर भी पढ़े: 1 जनवरी से देशभर में लागू हुआ ये नया नियम, जानिए आपके लिए केसा रहेगा