कोरोना पॉजिटिव युवती से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

अलीगढ़। अलीगढ़ के रामघाट रोड़ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती से डॉक्टर ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। इधर, सूचना पाकर एसीएम द्वितीय रंजीत, सीओ अनिल समानिया व सीएमओ डॉक्टर बीपीएस कल्याणी अस्पताल पहुंचे गए। अधिकारियों ने डीएम को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, थाना गांधीपार्क नौरंगाबाद के मोहल्ला छावनी की रहने वाले परचून विक्रेता की 28 वर्षीय बेटी गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करती है। पिछले दिनों वह घर आई थी। परेशानी होने पर उन्होंने कोरोना जांच के लिए अस्पताल पहुंचकर सैम्पल दिया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दीन दयाल अस्पताल के कोविड19 वार्ड भर्ती हो गई। आरोप है कि मंगलवार देर रात अस्पताल का एक डॉक्टर तुफैल विजिट के लिए वार्ड में पहुंचे। उसने जांच के नाम पर युवती से अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। आरोपी ने पीड़िता के अंगों को छेड़ा। इसी बीच अस्पताल का कर्मचारी आ गया और उसके बाद आरोपी डॉक्टर तुफैल चले गए। बुधवार को पीड़िता ने परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी।  

मामला डीएम तक पहुंचा तो अफसरों ने भागदौड़ शुरू की। डीएम के निर्देश पर एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह, सीओ अनिल समानिया व सीएमओ के साथ दीनदयाल पहुंचें। करीब तीन घंटे तक स्टाफ के बयान हुए। पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर पीड़ित युवती के बयान दर्ज किए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इधर, एसीएम रंजीत सिंह ने कहा कि छेड़छाड़ की शिकायत पर जांच की गई हैं। मैं अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप रहा हूं। अग्रिम कार्रवाई उन्हीं के निर्देश पर होगी।

यह खबर भी पढ़े: Crime: लव जिहाद में मां-बेटी की हत्या, आरोपित ने घर में गड्ढा करके दफनाए शव

यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन और पूर्व सांसद जाखड़ के घर ED का छापा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dutee Chand: Sprinter Dutee Chand Interview With Dainik Bhaskar; Speaks On Car Training and Olympics Preparation | स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा- मैंने ट्रेनिंग के लिए कार बेचने की बात नहीं कही, ओडिशा सरकार ने तो ओलिंपिक की तैयारी के लिए एडवांस में 50 लाख रु. दिए

Thu Jul 23 , 2020
Hindi News Sports Dutee Chand: Sprinter Dutee Chand Interview With Dainik Bhaskar; Speaks On Car Training And Olympics Preparation 2 दिन पहलेलेखक: राजकिशोर कॉपी लिंक दुती चंद ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वे अगले साल जनवरी में विदेश जाकर ट्रेनिंग की प्लानिंग कर […]