England Vs West Indies 3rd Test 1st Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates | खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल जल्दी खत्म; इंग्लैंड का स्कोर- 258/4, पोप और बटलर की इस सीरीज में पहली फिफ्टी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs West Indies 3rd Test 1st Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और ओली पोप ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पांचवेें विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की।

  • इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप 91 और जोस बटलर 56 रन पर खेल रहे हैं, दोनों के बीच 136 रन की साझेदारी हो चुकी है
  • वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच को दो, जबकि रोस्टन चेज को एक विकेट मिला
  • वेस्टइंडीज ने पहला मैच 4 विकेट और इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रन से जीता, 3 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। ओली पोप 91 और जोस बटलर 56 रन पर नाबाद हेैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। बटलर ने भी पिछले साल एशेज सीरीज के बाद पहली फिफ्टी लगाई है।

पोप ने टेस्ट करियर की चौथी और सीरीज की पहली फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने भी 57 रन बनाए। कप्तान जो रूट 17, बेन स्टोक्स 20 और डॉम सिबली 0 रन पर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 2 विकेट लिए। रोच के टेस्ट में 199 विकेट हो गए हैें। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।

रोच ने पहले ओवर में ही कप्तान जेसन होल्डर का यह फैसला सही साबित किया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सिबली को बिना खाता खोले आउट कर दिया। इस मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम में स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल की वापसी हुई है। उन्हें अल्जारी जोसेफ की जगह मौका मिला है। वहीं, इंग्लैंड ने जैक क्राउली और सैम करन की जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को मौका दिया है।

कैंसर पी़ड़ितों के लिए खिलाड़ियों ने लाल कैप पहनी

मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ के नाम पर बने कैंसर फाउंडेशन की मदद के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी। रूथ की पत्नी की मौत लंग कैंसर से हुई थी। इसके बाद से स्ट्रॉस कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी के नाम पर बने कैंसर फाउंडेशन की मदद के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी।

विंडीज के पास इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

वेस्टइंडीज के पास यह मैच जीतकर इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था। वहीं, इंग्लैंड टीम विज्डन ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएगी। मेजबान टीम 6 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरकोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।
हेड-टु-हेड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 159 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 50 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 88 में से 35 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड तीसरे और विंडीज 7वें नंबर पर
वेस्टइंडीज ने पहले मैच में जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 40 पॉइंट हासिल करते हुए अपना खाता खोल लिया है। टीम इस वक्त 3 मैच में एक जीत के साथ 7वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है।

दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स कै कॉर्नवॉल बो. चेज 57 147 4 0
डॉम सिबली एलबीडब्ल्यू बो. रोच 0 5 0 0
जो रूट रन आउट(चेज) 17 59 0 0
बेन स्टोक्स बो.रोच 20 43 2 0
ओली पोप नाबाद 91 142 11 0
जोस बटलर नाबाद 56 120 5 2

रन: 258/4, ओवर: 85.4, एक्स्ट्रा: 17

विकेट पतन: 1/1, 47/2, 92/3, 122/4

गेंदबाजी: केमार रोच: 18.4-2-56-2, शेनन गेब्रियल: 18-4-47-0, जेसन होल्डर: 20- 5-44-0, रहकीम कॉर्नवॉल: 20-4-71-0, रोस्टन चेज: 8-2-24-1

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Board latest updates | UP board syllabus cuts will not affect JEE, NEET, board gave information to students | यूपी बोर्ड के सिलेबस में कटौती का JEE, NEET पर नहीं पड़ेगा असर, बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दी जानकारी

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Career UP Board Latest Updates | UP Board Syllabus Cuts Will Not Affect JEE, NEET, Board Gave Information To Students 9 घंटे पहले कॉपी लिंक CBSE, ICSE के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी की कोर्स में 30 फीसदी तक की कटौती मौजूदा हालात को देखते हुए सिर्फ […]

You May Like