फतेहपुर। जिले में सोमवार को पुराने मकान के कब्जे को लेकर एक पक्ष के निर्माण कार्य कराने पर दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। पति पर हमला देख बचाने के लिए आई पत्नी, पुत्री व दो पुत्र भी हमले का शिकार हुए। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर मजरे समदा सहोदर में पुराने कच्चे मकान में कब्जे को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गम्भीर रूप से घायल रजपाल यादव (46) पुत्र तुलसी की हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गयी। इस संघर्ष में मृतक रजपाल की पत्नी उर्मिला देवी, पुत्री मिथलेश, पुत्र सर्वेश व ननकऊ भी घायल हो गए।
मृतक के भतीजे विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रजपाल पुत्र तुलसी अपना पुराना पुस्तैनी कच्चा मकान बना रहे थे। जिसको कब्जा करने की नीयत से शिव बाबू पुत्र चन्दिका, रती भान, बुद्दी पुत्र रामसिंह, मलखान, अनिल उर्फ़ ऊदल पुत्र राम चन्द्र ने लाठी-डण्डों और धार दार हथियारों से लैश होकर हमला कर दिया। जिससे रजपाल का सिर फट गया और उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र भी घायल हो गये।
थानाध्यक्ष निशिकांत राय ने बताया कि आठ आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का ईलाज कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
यह खबर भी पढ़े: चौमूं विधायक शर्मा ने कहा- गहलोत सरकार पूरी तरह खो चुकी प्रदेशवासियों का भरोसा
यह खबर भी पढ़े: पूनिया ने सोनिया के कार्यकाल को लेकर कसा तंज, लिखा- मुद्दाविहीन, दिशाहीन और अब नेतृत्वविहीन