देवघर। देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब शहर में विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों नगर थाना पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कांग्रेस मोड़ के समीप इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी स्कॉर्पियो में बैठकर यह शराब पी रहे थें। जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा इसकी चेकिंग की गई जिसमें इनके पास से एक देसी पिस्टल चार गोली और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
चारों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई और उनसे गहन पूछताछ की। थाना प्रभारी ने कहा है कि इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और यह लोग कई घटनाओं में सम्मिलित भी बताए जा रहे हैं। नगर थाना प्रभारी ने कहा है कि इन चारों ने अपना नाम आकाश, सौरव, मौसम, और सोनू बताया है पुलिस ने इन सबों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की बात कही है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान/ प्रदेशाध्यक्ष पुनिया बोले- बयान देने से पहले अपने परिवार का इतिहास भी पढ़ लेतीं प्रियंका गांधी
यह खबर भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, सरफराज अहमद भी टीम में शामिल, देखें पूरी लिस्ट