Bihar Lockdown News In Hindi: Lockdown Extended In Bihar For A Period Of 16 Days Effective From 1st August – Bihar Lockdown: बिहार में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला आज शाम को

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 29 Jul 2020 04:07 PM IST

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर आज शाम बैठक करेगी। जानकारी के अनुसार बिहार में लॉकडाउ अगले 16 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है। हालांकि, इससे पहले राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन आगे बढ़ाने की अधिसूचना जारी करने की खबर आई थी। लेकिन, सरकार ने स्पष्ट किया कि इस पर फैसला आज शाम की बैठक में लिया जाएगा। 
 

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की रफ्तार में कहीं से भी कमी होती नजर नहीं आ रही है। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के राज्य में लौटने और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने कोरोना मामलों के इजाफे में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की और जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 2328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है। वहीं, अब तक इस खतरनाक वायरस से राज्य में 250 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

दूसरी तरफ, सूबे में बढ़ते मामलों को देखकर पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही इसके लिए नियम भी जारी किए गए हैं, जो पूर्व में जारी किए गए लॉकडाउन की तरह ही कारगर होंगे। वहीं, राज्य में संक्रमण के दायरे में हो रहे विस्तार को लेकर विपक्ष पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बैकफुट पर घेरने में लगा हुआ है। बिहार सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत का तबादला कर दिया। 

इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ‘धूल चेहरे पर जमीं है और वो आईने बदल रहे है। बिहार इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग को तीसरा प्रधान सचिव मिला है। अब आपदा, स्वास्थ्य और ऊर्जा विभाग एक ही अधिकारी देखेंगे। बाकी सब शायद नाकाबिल है क्योंकि कारण सब जानते है। नीतीश जी, काल कोठरी से निकलिए।’ 

बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर आज शाम बैठक करेगी। जानकारी के अनुसार बिहार में लॉकडाउ अगले 16 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य में पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है। हालांकि, इससे पहले राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन आगे बढ़ाने की अधिसूचना जारी करने की खबर आई थी। लेकिन, सरकार ने स्पष्ट किया कि इस पर फैसला आज शाम की बैठक में लिया जाएगा। 

 

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की रफ्तार में कहीं से भी कमी होती नजर नहीं आ रही है। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के राज्य में लौटने और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने कोरोना मामलों के इजाफे में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की और जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में 2328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है। वहीं, अब तक इस खतरनाक वायरस से राज्य में 250 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

दूसरी तरफ, सूबे में बढ़ते मामलों को देखकर पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही इसके लिए नियम भी जारी किए गए हैं, जो पूर्व में जारी किए गए लॉकडाउन की तरह ही कारगर होंगे। वहीं, राज्य में संक्रमण के दायरे में हो रहे विस्तार को लेकर विपक्ष पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बैकफुट पर घेरने में लगा हुआ है। बिहार सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत का तबादला कर दिया। 

इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ‘धूल चेहरे पर जमीं है और वो आईने बदल रहे है। बिहार इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग को तीसरा प्रधान सचिव मिला है। अब आपदा, स्वास्थ्य और ऊर्जा विभाग एक ही अधिकारी देखेंगे। बाकी सब शायद नाकाबिल है क्योंकि कारण सब जानते है। नीतीश जी, काल कोठरी से निकलिए।’ 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Boy Who Went Viral For Saving His Sister From A Dog Has Been Transformed Into The Ultimate Marvel Hero

Wed Jul 29 , 2020
The image gives Bridger Walker the uniform and shield of Captain America, Thor’s hammer Mjolnir, and even Dr. Strange’s cape. At the center of Cap’s uniform is the Spider-Man logo, but it’s blue, looking more like Iron Man’s Arc Reactor. Bridger can also fly, because of course, he can. The […]

You May Like