सड़क किनारे युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर शव फेंकने की आशंका

अलीगढ़। जिले के थाना अकराबाद इलाके के जीटी रोड स्थित गांव जसरथ पुर के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त का काफी प्रयास किया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में 72 घण्टे के लिए रखवा दिया है। मृतक के चेहरे पर चोट का निशान होने से आशंका जताई जा रही है उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव जसरथपुर के पास सड़क किनारे युवक की लाश पड़ी देख राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सूचना दी। मौके पर डायल 112 की गाड़ी और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच सड़क किनारे शव मिलने की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने उनसे युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नही मिली।

युवक के शव के पास एक बैग मिला है। कपड़ों से वह प्रवासी लग रहा है। सफेद शर्ट और काली पेंट पहने है। उसके चेहरे पर चोट का निशान मिला है। ग्रामीण आशंका जता रहे है कि लूट पाट के विरोध में युवक की हत्या की है। क्योंकि उसका बेग भी खुला मिला है। इधर, पुलिस ने उसका फोटो आसपास के थानों में भेजड़कर शिनाख्त में जुट गई है। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत के निधन के बाद जमकर वायरल हो रहा इस एक्टर का ट्वीट, कहा- बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है, यह न कभी था और…

यह खबर भी पढ़े: Father’s Day 2020: इस दिन मनाया जाएगा पितृ दिवस, जानें इसके पीछे की रोचक दास्ता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Open 2020 Tennis Simona Halep Rafael Nadal Roger Federer Novak Djokovic Ashleigh Barty News Updates | न्यूयॉर्क गवर्नर ने यूएस ओपन को मंजूरी दी; जोकोविच और नडाल के बाद अब वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप का भी खेलना मुश्किल

Wed Jun 17 , 2020
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल ने कहा था- यदि अमेरिका में कोरोना के हालात आज जैसे ही बने रहे, तो वे यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे न्यूयॉर्क में इस साल यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होगा, यूएसटीए ने कहा- ग्रैंड स्लैम को बगैर दर्शकों के ही कराया जाएगा […]