मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- मुजफ्फरपुर में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
एसकेएमसीएच में शुक्रवार को एक रिटायर्ड नेवी अफसर समेत दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। दोनों मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा बैग में शव को लपेटकर सौंप दिया गया। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि ब्रह्मपुरा का एक व्यक्ति 4 दिनों से वार्ड में भर्ती था। पुरानी बाजार के एक पॉजिटिव मरीज को सदर अस्पताल के एंबुलेंस से लाया गया था, जिसकी भर्ती के साथ ही उसकी मौत हो गई। दोनों की उम्र 80 साल से अधिक बताई जाती है। इसके साथ ही जिले में अब तक 20 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
सूबे में रिकॉर्ड 2986 नए मरीज मिले, 50 हजार के पार
पटना|बिहार में शुक्रवार को रिकॉर्ड 2986 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। एक दिन के हिसाब से यह संख्या अबतक की सर्वाधिक है। पिछले चार दिनों से कम संक्रमित मिलने का सिलसिला टूट गया और मरीजों का आंकड़ा 50 हजार पार कर 50987 हो गया। इस बीच, राज्य में 13 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया।
0