जम्मू। रविवार को जम्मू के गाड़ीगढ़ इलाके की पुलिस ने नाके के दौरान दो मादक पदार्थ हिरोइन की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गुरमीत सिंह निवासी डिग्यिाना आश्रम और सिमरणजीत सिंह निवासी डिग्यिाना के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार मादक तस्करी की पुख्ता सूचना पर पुलिस के जवानों ने गाडीगढ़ चौक में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहन पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। दो पहिया वाहन सवार युवकों ने नाके पर वाहन को नहीं रोका और वहां से भागने की कोशिश की। युवकों को नाका तोड़ कर भागता हुआ देख पुलिस के जवानों ने उनका पीछा किया और कुछ दूर आगे जाकर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से हिरोइन के पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने हिरोइन को अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण के लिए PM मोदी 5 अगस्त को करेंगे भूमि पूजन, दुनियाभर के राम भक्त उत्साहित
यह खबर भी पढ़े: Crime: जमीन बंटवारे में पिता को हिस्सा नहीं मिलने से नाराज बेटे ने दादा को उतारा मौत के घाट