जानवर के साथ अमानवीय व्यवहार, टांगे पकडक़र घुमाया और फेंक दिया

भिवानी। सदर थाना क्षेत्र के गांव नीमली में तीन युवकों द्वारा एक जानवर की टांगे पकडक़र घुमाने व उसेे फेंकना भारी पड़ गया। जानवर के साथ अमानवीय व्यवहार की पूरी घटना की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पेटा संस्था ने संज्ञान लिया। पेटा संस्था की शिकायत पर सदर पुलिस ने दो नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल गांव नीमली निवासी तीन युवकों ने कुछ रोज पूर्व एक जानवर को गली से उठाया और घर के आंगन में उसके पैर पकडक़र चारों तरफ घुमाते हुए फेंक दिया। 

पूरी घटना की विडियो इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। सोशल मीडिया पर आई विडियो को देखकर पेटा संस्था ने संज्ञान लिया। पेटा संस्था के सहायक कुंबीन अय्यर द्वारा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने गांव नीमली निवासी अंकुर, भोला व एक अन्य के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पेटा संस्था के सदस्य संजय रामफल ने बताया कि जैसे ही जानवर के साथ अमानवीयता की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो संस्था द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस तरह जानवर के साथ क्रुरता बेहद निदंनीय है। आमजन को ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए और जानवरों के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। वहीं सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का गाना ‘डोरी टूट गइयां’ रिलीज

यह खबर भी पढ़े: आखिर क्यों बनाया जाता है ब्लेड को एक खास डिजाइन में, जानिए आकार से जुड़ा ये इंटरेस्टिंग रहस्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL UAE 2020 News | (BCCI) Board of Control for Cricket in India Says Government Approves To Conduct Indian Premier League Tournament in UAE | बीसीसीआई का दावा- सरकार ने यूएई में टूर्नामेंट कराने की मंजूरी दी, फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करना शुरू किया

Fri Aug 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL UAE 2020 News | (BCCI) Board Of Control For Cricket In India Says Government Approves To Conduct Indian Premier League Tournament In UAE 11 मिनट पहले कॉपी लिंक पिछली बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल खिताब जीता था। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन […]