Air India Express flight from Dubai skids off runway while landing at Kozhikode Photos news and updates | क्रैश लैंडिंग होते ही मलबे में बदल गया एयर इंडिया का प्लेन, शुक्र है! आग नहीं लगी और 170 लोग बचा लिए गए

  • Hindi News
  • National
  • Air India Express Flight From Dubai Skids Off Runway While Landing At Kozhikode Photos News And Updates

कोझिकोडएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारी बारिश के दौरान केरल के कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यह हादसा शाम 7:41 बजे हुआ।

  • विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, दोनों पायलट समेत 16 लोगों की मौत
  • विमान कोझीकोड़ एयरपोर्ट पर शाम 7.38 बजे भारी बारिश के बीच लैंड कर रहा था

दुबई से केरल के कोझीकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शुक्रवार को लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गई। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 191 लोग सवार थे और हादसे में दो पायलटों समेत 17 लोगों की जान गई है। विमान लैंड होते ही मलबे में बदल गया था। पर, गनीमत यह रही कि हादसे के बाद प्लेन में आग नहीं लगी, वरना ज्यादा जानें जा सकती थीं।

10 पॉइंट्स में समझें- इस हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला…

  1. फ्लाइट आईएक्स 1344 दुबई एयरपोर्ट से केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट आ रही थी।
  2. फ्लाइट में 174 यात्री, 10 बच्चे और 7 केबिन क्रू मेंबर्स थे। इनमें 2 पायलट भी शामिल थे।
  3. कोझीकोड एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर भारी बारिश के बीच प्लेन लैंड हुआ था।
  4. बोइंग 737 विमान बारिश के चलते रनवे पर फिसल गया और रनवे से आगे निकल गया।
  5. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दोनों पायलट की जान चली गई। एक पायलट का नाम दीपक वसंत साठे हैं। वो एयरफोर्स से रिटायर्ड थे और उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था।
  6. हादसे में 170 लोगों की जान बचाई गई है। पर ज्यादातर यात्रियों को चोटें आई हैं।
  7. घायल यात्रियों को आसपास के दो अस्पतालों में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कई यात्रियों की हालत गंभीर है।
  8. घायल यात्रियों को खून की जरूरत है, ऐसे में आसपास ब्लड डोनर्स को तुरंत रेस्पॉन्स करने के लिए कहा गया है।
  9. यह फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रही थी। एयर इंडिया ने कहा कि इस रूट के नेटवर्क में थोड़ी बाधा आ सकती है। पर वंदे भारत मिशन जारी रहेगा।
  10. डीजीसीए ने बताया कि लैंडिंग के समय विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। डीजीसीए ने शुरुआती जांच के आदेश दे दिए हैं।

विमान हादसे की भयावह तस्वीरें

विमान में 191 लोग सवार थे। इनमें 6 क्रू मेंबर्स भी थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

प्लेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

कहा जा रहा है कि विमान में आग न लगने का कारण वहां हो रही तेज बारिश थी।

हादसे में 17 लोगों की मौत हुई। इनमें दोनों पायलट की जान चली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से प्लेन ने लैंडिंग से पहले आसमान में चक्कर लगाए।

प्लेन एक बार में रनवे पर नहीं उतरा। पायलट ने विमान को बचाने की पूरी कोशिश की।

विमान रनवे से ओवरशूट होने के बाद 35 फीट गहरी खाई में गिरकर दो टुकड़ों में बंट गया।

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट IX-1344 दुबई से लौट रही थी।

हादसे में करीब 20 से 30 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एयरपोर्ट पर विमान शाम 7.38 बजे लैंड कर रही थी। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी।

कोझिकोड एयरपोर्ट एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है, जो पहाड़ी पर स्थित है।

ये भी पढ़ें

क्रैश लैंडिंग के बाद एयर इंडिया का प्लेन 35 फीट गहरी खाई में गिरकर दो टुकड़ों में बंटा, पायलट समेत 14 की मौत; 123 यात्री घायल

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Weather Rain alert in 18 districts including Patna, Gaya, Banka, 40 percent more rainfall in Bihar in monsoon session | पटना, गया, बांका सहित 18 जिलों में बारिश का अलर्ट, मानसून सत्र में बिहार में 40 फीसदी अधिक वर्षा

Sat Aug 8 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar Weather Rain Alert In 18 Districts Including Patna, Gaya, Banka, 40 Percent More Rainfall In Bihar In Monsoon Session पटना2 घंटे पहले कॉपी लिंक शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे और इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग […]

You May Like