Virat Kohli excited play in IPL 2020 Kohli Tweet Loyalty above everything. Can’t wait for what’s to come News Updates | विराट ने कहा- टीम के साथ वफादारी मेरे लिए सबसे पहले, टूर्नामेंट के लिए और इंतजार नहीं कर सकता

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Excited Play In IPL 2020 Kohli Tweet Loyalty Above Everything. Can’t Wait For What’s To Come News Updates

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान हैं। आरसीबी ने 3 बार आईपीएल फाइनल खेला, लेकिन हर बार टीम रनरअप ही रही। -फाइल फोटो

  • कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है
  • बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को ट्रेनिंग कैंप शुरू करने और 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दी

विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए बेकरार हैं। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान कोहली ने कहा कि उनके लिए टीम के साथ वफादारी सबसे पहले है। वे आईपीएल का और इंतजार नहीं कर सकते। इस साल टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘वफादारी सभी चीजों से ऊपर है। जो कुछ भी (आईपीएल) होने वाला है, उसके लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।’’ वीडियो में कोहली ने आरसीबी के साथ जुड़ी पुरानी यादों को दिखाया है।

टीम का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा, इस बार खिताब जरूर जीतेंगे: कोहली
हाल ही में कोहली ने आईपीएल में साथी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स से आरसीबी को नहीं छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम चैटिंग में कहा था, ‘‘मैं इस टीम (आरसीबी) को छोड़ने की बात कभी नहीं सोच सकता। जब तक आईपीएल खेलूंगा, हमेशा वफादार ही रहूंगा। हम जानते हैं कि दोनों ही खिताब जीतना चाहते हैं।’’

यूएई जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का 5 कोरोना टेस्ट जरूरी
सभी फ्रेंचाइजियों ने यूएई जाने से पहले अपने खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दे चुका है। यूएई जाने से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ का कम से कम 5 बार कोरोना टेस्ट होना जरूरी होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स 22 अगस्त को यूएई जाएगी
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 22 अगस्त को यूएई जाना तय किया है। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को एक हफ्ते के अंदर टीम से जुड़ने का आदेश दिया है। बोर्ड ने इस बार टीम के साथ 25 की बजाय 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की मंजूरी दी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The first offer list for admission to MTech courses of 22 IITs, offer to be accepted before June 11 | 22 आईआईटी के एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए पहली ऑफर लिस्ट जारी, 11 जून से पहले करना होगा ऑफर एक्सेप्ट

Sun Aug 9 , 2020
Hindi News Career The First Offer List For Admission To MTech Courses Of 22 IITs, Offer To Be Accepted Before June 11 2 महीने पहले कॉपी लिंक देश भर के 22 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 10 जून से शुरू हो गई है। कॉमन […]

You May Like