नागदा। एक शासकीय शिक्षक ने नागदा के विनोबा भावे पथ बिरलाग्राम में पुत्र के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार सुबह जब आसपास बदबू फैली तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। अंदेशा लगाया जा रहा है कि मामला तीन दिन पूर्व का है।
मिली जानकारी अनुसार शिक्षक कन्हैया लाल पिता पांचू लाल बेरवा (45) व उसके पुत्र आयुष पिता कन्हैयालाल (14) निवासी 2/5 विनोबा भावे पथ बिरलाग्राम का शव गुरूवार सुबह पंखे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मामला तीन-चार दिन पहले का है।
पड़ोसी के अनुसार वह तीन-चार दिन से किसी से मिले नहीं है, यहां तक कि दूधवाले का कहना है कि पिछले तीन दिन इन्होंने दूध नहीं लिया है। मृतक की पत्नी दो लड़के व एक लड़की है । पत्नी अपनी लड़की और एक लड़के के साथ पिछले 3 साल से मायके रामगंजमंडी सातल खेड़ी में रहती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह खबर भी पढ़े: एक माह की बच्ची को उठा ले गया आदमखोर कुत्ता, गड्ढे में मिला नवजात का शव
यह खबर भी पढ़े: सुरभि ने शुरू की Naagin 5 की शूटिंग, जल्द रिलीज होगा एक्ट्रेस से जुड़ा नया प्रोमो