अध्यापक ने पुत्र के साथ फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

नागदा। एक शासकीय शिक्षक ने नागदा के विनोबा भावे पथ बिरलाग्राम में पुत्र के साथ फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। गुरूवार सुबह जब आसपास बदबू फैली तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची। अंदेशा लगाया जा रहा है कि मामला तीन दिन पूर्व का है। 

मिली जानकारी अनुसार शिक्षक कन्हैया लाल पिता पांचू लाल बेरवा (45) व उसके पुत्र आयुष पिता कन्हैयालाल (14) निवासी 2/5 विनोबा भावे पथ बिरलाग्राम का शव गुरूवार सुबह पंखे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मामला तीन-चार दिन पहले का है। 

पड़ोसी के अनुसार वह तीन-चार दिन से किसी से मिले नहीं है, यहां तक कि दूधवाले का कहना है कि पिछले तीन दिन इन्होंने दूध नहीं लिया है। मृतक की पत्नी दो लड़के व एक लड़की है । पत्नी अपनी लड़की और एक लड़के के साथ पिछले 3 साल से मायके रामगंजमंडी सातल खेड़ी में रहती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़े: एक माह की बच्ची को उठा ले गया आदमखोर कुत्ता, गड्ढे में मिला नवजात का शव

यह खबर भी पढ़े: सुरभि ने शुरू की Naagin 5 की शूटिंग, जल्द रिलीज होगा एक्ट्रेस से जुड़ा नया प्रोमो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aakash chopra feels that MS Dhoni Presence is important but india can manage without him at 2021 T-20 World cup | पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- टीम इंडिया को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की जरूरत नहीं, उनके बिना भी भारत खिताब जीत सकता है

Thu Aug 13 , 2020
Hindi News Sports Cricket Aakash Chopra Feels That MS Dhoni Presence Is Important But India Can Manage Without Him At 2021 T 20 World Cup एक घंटा पहले कॉपी लिंक महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और […]