Bihar Election 2020: Bihar Assembly Election Date Announcement Latest News Updates | सितंबर के आखिरी हफ्ते तक हो सकता है तारीख का ऐलान, 2-3 चरण में मतदान होने की उम्मीद, कोरोना संक्रमितों के लिए बनेंगे अलग बूथ

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Election 2020: Bihar Assembly Election Date Announcement Latest News Updates

पटना29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मतदान के लिए 1.6 लाख बूथ बनाए जा सकते हैं। एक बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।

  • मतदान के दौरान बूथ पर भीड़ न इकट्ठा हो इसके लिए बूथों की संख्या 50 फीसदी बढ़ाई जा रही है
  • चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल सभा तो कर पाएंगे, लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी

बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होना लगभग तय है। पहले आशंका थी कि कोरोना के चलते बिहार का चुनाव टल सकता है। लेकिन चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, राज्य में सिंतबर के तीसरे हफ्ते में कभी भी चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। मतदान दो से तीन चरण में हो सकता है। सिर्फ यही नहीं, कोरोना संक्रमितों के लिए आयोग अलग बूथ बनाने की भी तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग सोमवार को बिहार के सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगा। इसमें चुनाव के लिए जारी किए जाने वाले गाइड लाइन पर चर्चा होगी।

सितंबर में चुनाव घोषित हो जाएगा: नीतीश
राज्य में तय समय पर चुनाव होने की इसलिए भी ज्यादा उम्मीद है क्योंकि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में कहा था कि चुनाव की घोषणा सितंबर में हो जाएगी। उन्होंने कहा था “मंत्री जी! आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे। सितंबर में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर देगा। मंत्री जी आप तो चुनाव के मैदान में रहिएगा। अगले माह से सारा काम तो सचिव को ही संभालना है।” (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

50 फीसदी बूथ बढ़ाए जा सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, मतदान के दौरान बूथ पर भीड़ न इकट्ठा हो इसके लिए बूथों की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ाई जा रही है। पिछले चुनाव में पूरे राज्य में 72 हजार बूथ बनाए गए थे। इस साल 1.6 लाख बूथ बनाए जा सकते हैं। एक बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी चुनावी सभा
चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल सभा तो कर पाएंगे, लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी। चुनाव आयोग सभा करने की जगह पहले से तय कर देगा। चुनाव आयोग इस संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश जारी करेगा। आयोग विशेषज्ञों की मदद से दिशा-निर्देश तैयार करवा रहा है।

पीपीई किट पहनकर तैनात होंगे मतदानकर्मी
कोरोना संक्रमितों के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर मतदानकर्मी पीपीई किट पहनकर तैनात रहेंगे। मतदान के समय मतदाता ईवीएम को छू न सके इसके लिए भी व्यवस्था की जा सकती है। मतदानकर्मी ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

15 Great Movies Coming To HBO Max In September 2020

Fri Aug 21 , 2020
Just Mercy The true story of Bryan Stevenson (Michael B. Jordan) and his tireless fight to defend the wrongfully accused Walter McMillian (Jamie Foxx) from charges of murder, Just Mercy, is a tale of justice from the pages of recent history. Now thanks to HBO Max, more people will be […]

You May Like