टीकरी गांव के सरपंच व उसके भाई समेत तीन अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज

करनाल। करनाल में एक के बाद एक गैंग रेप के मामले सामने आ रहे हैं l अब हाल ही का मामला गांव टीकरी का है। जहां के मौजूदा सरपंच, उसके भाई और गांव के ही एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। 

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि इन्होंने मुझे आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाई किसी को न बताने की धमकी दी कि हमारी पहुंच ऊपर तक है अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार देंगे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगेंl 

महिला के पति ने बताया कि तीनों आरोपियों में से केवल एक मनीश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि हंसराज पांचाल और उसका भाई रणबीर पांचाल अभी फरार हैl हंसराज पांचाल टीकरी गांव का मौजूदा सरपंच है और उसका भाई पूर्व में भाजपा का कुंजपुरा मंडल का उपाध्यक्ष रहा है और वर्तमान में भाजपा का बसंत बिहार का बीएलए 2 के पद पर है l यह दोनों पार्टी में अपनी राजनीतिक पहुंच होने के कारण अभी तक फरार चल रहे हैं l जबकि मेजिस्ट्रेट के सामने बयान भी हो गए, हमने सारे सबूत भी पुलिस को दे दिए हैं l 

महिला के पति ने बताया, इन तीनों ने मेरी पत्नी को किसी न किसी बहाने यहां वहां बुलाया बंधक बनाकर रखा और गलत काम किया। 16 तारीख से हमने पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन अभी तक इन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।

यह खबर भी पढ़े: गुजरात के नलिया एयरबेस में बनेगी मार्क-1 तेजस की पहली स्क्वाड्रन

यह खबर भी पढ़े: राफेल डील पर राहुल का बड़ा आरोप, कहा- ‘भारत के खजाने से चुराया गया पैसा’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DUET 2020| Schedule of enttrance exam for admission in UG-PG and PhD program in Delhi University released, exam will be held in 24 cities from 6 to 11 September | दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी- पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, 6 सितंबर से 24 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

Sat Aug 22 , 2020
Hindi News Career DUET 2020| Schedule Of Enttrance Exam For Admission In UG PG And PhD Program In Delhi University Released, Exam Will Be Held In 24 Cities From 6 To 11 September 2 घंटे पहले कॉपी लिंक मास्टर्स पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1.47 लाख छात्रों ने किया आवेदन एमफिल […]