England Vs Pakistan 3rd Test 2nd Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates | लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 373/4; बटलर ने टेस्ट करियर का दूसरी सेंचुरी लगाई, क्राउली दोहरे शतक के करीब

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 3rd Test 2nd Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली और जोस बटलर क्रीज पर हैं।

  • इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए सैम करन की जगह जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है
  • मौजूदा 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण दो बार खेल रोका गया। फिलहाल, लंच तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 373 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड के जैक क्राउली और जोस बटलर क्रीज पर हैं।

जोस बटलर ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। वहीं, 22 साल के क्राउली दोहरे शतक के करीब हैं। उन्होंने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है। क्राउली ने 171 गेंद पर 100 रन पूरे किए थे। 2000 के बाद से केवल एलिस्टर कुक, ओली पोप, जो रूट और बेन स्टोक्स ने जैक क्राउली से कम उम्र में पहला शतक लगाया है।

यासिर शाह ने 2 विकेट लिए

इनके अलावा रोरी बर्न्स 6, डॉम सिबली 22, जो रूट 29 और ओली पोप 3 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 2, जबकि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया।

पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं, इंग्लैंड में करन की जगह आर्चर की वापसी

इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। सैम करन की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह दी है। वहीं, पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथैंप्टन में बारिश की वजह से सुबह टॉस भी देरी से हुआ। मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 500 टेस्ट विकेट लेने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें चांदी का स्टम्प दिया गया।

दोनों टीमों के लिए साख बचाने की लड़ाई

यह मैच दोनों टीमों के लिए साख बचाने की लड़ाई होगी, क्योंकि पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं, इंग्लिश टीम अपने घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज में अजेय रही है।

इंग्लैंड सीरीज मेें 1-0 से आगे

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

10 साल में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट सीरीज हुईं, पाकिस्तान अजेय रहा

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम ने 6 साल में 8 घरेलू सीरीज जीती

इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

दोनों टीमें:

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट(कप्तान), जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Teacher Energised Resource Manuals (TERM)| For Maths - Science Teaching, CBSE has released resource manual, manual can be downloaded from Diksha app and cbse official website | मैथ्स- साइंस टीचिंग के लिए CBSE ने जारी की रिसोर्स मैनुअल, दीक्षा ऐप और ऑफिशियल वेबससाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

Sat Aug 22 , 2020
Hindi News Career CBSE Teacher Energised Resource Manuals (TERM)| For Maths Science Teaching, CBSE Has Released Resource Manual, Manual Can Be Downloaded From Diksha App And Cbse Official Website 13 मिनट पहले कॉपी लिंक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के साथ मिलकर कक्षा 6वीं से […]

You May Like