- Hindi News
- Local
- Bihar
- Parrot Becomes A Fan Of Smartphone, Entertains Watching Videos Of Choice On YouTube In Katihar
कटिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब पर पसंद के गाने सुनता मिट्ठु।
- स्मार्टफोन का लॉक खोलकर दे दिया जाए तो यू-ट्यूब पर जाकर गाने सुनता है यह तोता
- राजेश वर्मा बताते हैं कि उनकी बेटी ने तोते को स्मार्टफोन चलाना सिखाया है
स्मार्टफोन की खूबियों के कारण बच्चों हों या बुजुर्ग, उनका जुड़ाव आम बात है। लेकिन, बिहार के कटिहार जिले में एक तोता है जो स्मार्टफोन का दीवाना है। यहां के नगर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी राजेश वर्मा के घर एक तोता जो स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब में गाने सुनता है। वह अपने साथ-साथ घर के लोगों का भी मनोरंजन करता है। तोते को स्मार्टफोन चलाते देख लोग आश्चर्यचकित हैं।
राजेश वर्मा बताते हैं कि बच्चों की जिद पर तीन साल पहले तोते का बच्चा बाजार से खरीदकर लाए थे। तोता को प्यार से मिट्ठु बुलाने लगे। धीरे-धीरे वह दूसरे तोते की तरह आवाज की नकल करने लगा। बच्चों को स्मार्टफोन पर गाने सुनता देख वह उनके पास चला जाता। बच्चों के साथ देखते ही देखते उसने मोबाइल को चलाना सीख लिया। मोबाइल का लॉक खोलकर दे दिया जाए तो वह यू-ट्यूब पर चला जाता है और गाने बजाता है।

राजेश वर्मा की बेटी सृष्टि के साथ मिट्ठु।
राजेश ने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि को तोते से बहुत लगाव है। उसने ही धीरे-धीरे तोते को ट्रेंड किया है। दरअसल, तोते को गाना बहुत पसंद था। कोई भी गाना बजते ही वह झूमने लगता। इसके बाद बेटी ने उसे यू-ट्यूब खोलना सिखाया और कुछ ही दिनों में तोता ट्रेंड हो गया। आसपास के कई लोगों को जब इस बारे में बता चला तब वे घर पहुंचे और तोते की हरकत देखी। अपनी हरकतों के कारण यह तोता लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
0