महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

जींद। नगूरां गांव में मंगलवार को सुबह एक 37 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जींद के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक महिला के पिता हिसार के भकलाना निवासी हॉल ए आबाद जींद निवासी रामकिशन के बयान दर्जकर इतफाकिया कार्रवाई की है।

पुलिस को दिए बयान में हिसार के भकलाना निवासी हॉल ए आबाद जींद निवासी रामकिशन ने बताया कि पिछले करीब 13 वर्ष पूर्व बेटी टीनू रानी की शादी नगूरां निवासी राममेहर के साथ की थी। शादी के बाद पिछले चार वर्ष से बेटी का दिमागी संतुलन खराब होने के कारण इसकी दवा ले रही थी।

मानसिक तौर पर परेशान रहने के कारण ही बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में लगे सिलिंग फेन में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। नगूरां चौंकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान दर्जकर इतफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। शव की पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: चीन के अड़ियल रवैये को देखते हुए अब हर भारतीय सैनिकों के कंधे पर होगी ‘इग्ला मिसाइल’

यह खबर भी पढ़े: जियाउद्दीन अहमद का दावा, भारत को घेरने के लिए बांग्लादेश को ॠण मुहैया करा रहा चीन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Death Case News And Updates| Suresh Raina pays heartfelt tribute to Sushant Singh Rajput | रैना को यूएई में आई सुशांत की याद, वीडियो पोस्ट कर कहा- भाई, तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे, सरकार पर पूरा भरोसा कि तुम्हें न्याय दिलाएगी

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket Sushant Singh Death Case News And Updates| Suresh Raina Pays Heartfelt Tribute To Sushant Singh Rajput 16 घंटे पहले कॉपी लिंक सुरेश रैना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ की यह फोटो 19 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। यह तस्वीर महेंद्र […]