CUCET 2020| Central University Common Entrance Test date released, examination will start from September 18 for admission in Central Universities of the country | सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए 18 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • CUCET 2020| Central University Common Entrance Test Date Released, Examination Will Start From September 18 For Admission In Central Universities Of The Country

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • देशभर के 14 केंद्रीय और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के एडमिशन के लिए होती है परीक्षा
  • परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू होगा कॉउंसलिंग सेशन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) की तारीख जारी कर दी गई है। देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 18, 19 और 20 सितंबर 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इस बारे में CUCET की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cucetexam.in पर विजिट कर सकते हैं।

पहले मई में आयोजित होनी थी परीक्षा

नोटिफिकेशन के अनुसार, एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन देशभर के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। पहले यह परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद, कॉउंसलिंग सेशन शुरू होगा। इससे पहले जून में काउंसलिंग सेशन तय किया गया था, जिसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया।

ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न

CUCET में कुल 100 प्रश्न होंगे। यूजी- पीजी पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम में, 25 प्रश्न पार्ट ए में होंगे, जिसमें भाषा, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता और विश्लेषणात्मक कौशल शामिल होंगे। जबकि, पार्ट बी में 75 प्रश्न डोमेन-विशिष्ट विषय से होंगे। वहीं, रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए, ए और बी दोनों सेक्शन में 50-50 प्रश्न शामिल होंगे। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी।

टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FPI investment at its highest level in Indian market, up to 90% in select companies in August | भारतीय बाजार में एफपीआई निवेश अपने उच्चतम स्तर पर, अगस्त में चुनिंदा कंपनियों के शेयर में 90% तक की बढ़त

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Business FPI Investment At Its Highest Level In Indian Market, Up To 90% In Select Companies In August नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक एफपीआई द्वारा जुलाई में ज्यादातर खरीदारी तेल और गैस, आईटी, ऑटो, फार्मा और इंश्योरेंस सेक्टर में रहा अगस्त महीने में एफपीआई द्वारा घरेलू स्टॉक्स […]

You May Like