न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 30 Aug 2020 03:44 AM IST
पूर्व पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
बिहार में विधानसभा चुनाव जल्द होने हैं ऐसे में लोगों का दलों में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्व पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल गए।
जनता दल यूनाइटेड के नेता लल्लन सिंह ने कहा कि सुनील कुमार एक काबिल अधिकारी रहे हैं इसलिए पार्टी में वो शामिल हो रहे हैं। बता दें सुनील कुमार दलित समुदाय से आते हैं। इससे दलितों को साधने की कोशिश है।
Bihar: Former DGP Sunil Kumar and RJD leader Harshvardhan Singh joined JD(U) yesterday in Patna. pic.twitter.com/EKew8mCnFR
— ANI (@ANI) August 29, 2020