रामगढ़। गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाद गांव में एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सिर्फ इसलिए फांसी लगाई की पत्नी ने उससे झगड़ा किया था। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि चौकाद गांव निवासी छेदी रजक का झगड़ा अपनी पत्नी से ही हो गया था। रात में हुए झगड़े के बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोए। सुबह जब पत्नी ने दरवाजा खुलवाया तो छेदी रजक ने गेट नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि छेदी रजक फांसी पर झूल रहा है।
पुलिस की छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि छेदी रजक अपने परिवार के साथ हजारीबाग जिले के गिद्दी सी में रहता था। वह अक्सर अपने गांव जन वितरण प्रणाली विक्रेता से राशन का उठाव करने आया करता था। शनिवार को करमा पूजा में शामिल होने के लिए छेदी और उसकी पत्नी चौकाद गांव आए हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह खबर भी पढ़े: जेनेलिया देशमुख ने कोरोना से जीती जंग, बोलीं- जो अकेलापन झेलना पड़ा है, वो काफी मुश्किल था
यह खबर भी पढ़े: व्हाट्सएप-बीजेपी के सांठगांठ का खुलासा ! राहुल गांधी ने फेसबुक और भाजपा के लिंक पर फिर साधा निशाना, लगाए बड़े आरोप