पटना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पिता की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
- रविवार दोपहर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के घर काम करने वाली नौकरानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी
- मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें दो नाम लिखे थे-पवन और नेहा, पुलिस प्रेमप्रसंग के एंगल से कर रही जांच
पटना के मनेर में बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना मनेर थाना क्षेत्र के नरहना गांव की है। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा है।
प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई थी फांसी
पटना के फुलवारी शरीफ में रविवार दोपहर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के घर काम करने वाली नौकरानी नेहा कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें सिर्फ दो नाम लिखे थे पवन और नेहा। पुलिस को आशंका है कि नेहा पवन नाम के युवक से प्यार करती थी। शादी नहीं होने से चलते उसने फांसी लगा ली।
शाम करीब 6 बजे पिता सुधीर कुमार को बेटी की मौत की खबर मिली। यह सुनते ही सुधीर को हार्ट अटैक आ गया। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। प्रेम प्रसंग जैसा कोई मामला नहीं था। परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
0