दिनदहाड़े सर्राफ की हत्या कर 10 लाख रुपये और 5 किलो चांदी लूटी

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफ की हत्या करके 10 लाख रुपये नकद और पांच किलो चांदी लूट ली। घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए व्यापारी नेताओं ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है। 

जानकारी के मुताबिक जागृति विहार सेक्टर दो निवासी अमन जैन की अपने घर में ही भागमल ज्वेलर्स नाम से दुकान है। बताया जाता है मंगलवार की दोपहर अमन के पिता सतीश दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने सतीश को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने तिजोरी खोल कर लगभग पांच किलो चांदी और 10 लाख रुपये बैग में भर लिये। 

बदमाश दुकान से निकल ही रहे थे कि घर के भीतर से आए अमन ने शोर मचाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद घबराए बदमाशों ने अमन की कनपटी पर गोली मार दी और बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। घायल अमन को आनन-फानन में आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। 

जानकारी के बाद एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सीओ सिविल लाइन पूनम सिरोही सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यापारियों को घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसएसपी का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए दस टीमों का गठन किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस साल 14,000 लोगों को नौकरी देगा SBI, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

यह खबर भी पढ़े: 46 लाख किसानों को भारी पड़ी ये गलती, खाते में नहीं आए पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के 6000 रुपये



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC 2020| Candidates can change the Exam Center for Engineering Service Men and Combined Geo Scientist Examination, UPSC correction opens window till September 13 | इंजीनियरिंग सर्विस मेन और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा के लिए सेंटर में बदलाव कर सकते हैं कैंडिडेट्स, UPSC ने 13 सितंबर तक ओपन की करेंक्शन विंडो

Tue Sep 8 , 2020
Hindi News Career UPSC 2020| Candidates Can Change The Exam Center For Engineering Service Men And Combined Geo Scientist Examination, UPSC Correction Opens Window Till September 13 41 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मेन (UPSC ESE) परीक्षा और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (Combined Geo-Scientist […]