मादक पदार्थों मामले में सीसीबी ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी को हिरासत में लिया

बेंगलुरु। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) बेंगलुरु ने मादक पदार्थ के कथित सेवन और कारोबार में संलिप्त कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले आज सुबह छह बजे केंद्रीय अपराध शाखा की टीम ने उनके आवास पर छापा मारा। अब रागिनी को हिरासत में लेकर सीसीबी टीम पूछताछ कर रही है।पुलिस के अनुसार सीसीबी ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के यहां तलाशी लेने के लिए पहले ही सर्च वारंट हासिल कर लिया था। उसके बाद बुधवार को अभिनेत्री को नोटिस भेजकर तलब किया था। लेकिन रागिनी ने जरिए वकील सोमवार तक का समय मांगा। सीसीबी की टीम ने आज शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को हिरासत में ले लिया। सीसीबी कार्यालय बेंगलुरु में उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, मादक पदार्थ के मामले में पुलिस ने रवि नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उसकी कन्नड़ फिल्म उद्योग में अच्छी पैठ है। पुलिस ने रवि को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस मामले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर कन्नड़ फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है।

फिल्म अभिनेत्री रागिनी का परिवार मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है। रागिनी 2009 में अपनी कन्नड़ फिल्म ‘वीरा मदाकरी’ से कन्नड़ फिल्मों में काम शुरू किया था। उन्हें केम्पे गौड़ा, बंगारी, शिवा और रागिनी आईपीएस जैसी फिल्मों से प्रसिद्धी मिली है।

यह खबर भी पढ़े: नीट-जेईई परीक्षा पर 6 राज्यों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

यह खबर भी पढ़े: चीन-भारत संबंध कठिन दौर से गुजर रहे हैं, दोनों देशों को समुचित ताल-मेल बैठाने की जरूरत : विदेश मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Shooter Olympic Medal Sports Ministry Shooting Range Training Institute Expenses Manu Bhaker Tokyo Olympic News Updates | 60% गोल्ड और सिल्वर दिलाने वाले शूटिंग पर फोकस; ट्रेनिंग पर हर महीने बॉक्सिंग-कुश्ती से ज्यादा 10 से 40 हजार रु. का खर्च होता है

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Indian Shooter Olympic Medal Sports Ministry Shooting Range Training Institute Expenses Manu Bhaker Tokyo Olympic News Updates 25 दिन पहले खेल मंत्रालय ने 2024 और 2028 ओलिंपिक में टॉप-10 में शामिल होने का टारगेट रखा इसके लिए जूनियर खिलाड़ियों के लिए टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू […]